प्रयागराज,4 फरवरी 2025
प्रयागराज एयरपोर्ट पर 1 फरवरी को यात्रियों और विमानों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस दिन 63 पैसेंजर फ्लाइट और 23 चार्टर्ड प्लेन ने उड़ान भरी, जिसमें कुल 10,599 यात्रियों ने सफर किया। खास बात यह रही कि दिल्ली के लिए 10 और मुंबई के लिए 7 विमानों ने उड़ान भरी, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 28 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 62 विमानों ने उड़ान भरी थी, लेकिन 1 फरवरी को यह संख्या पार हो गई।
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पर हवाई यातायात में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जनवरी महीने में ही यहां से 800 से अधिक फ्लाइट्स ने उड़ान भरी, जिससे यात्री संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई। इस समय एयरपोर्ट से इंडिगो, अलायंस एयर, अकासा एयर, स्पाइस जेट और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइंस की फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। आगामी दिनों में विमानों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।