रीवा, 16 अक्टूबर, 2024
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा क्षेत्र में दंपत्ति के साथ मारपीट कर गैंगरेप की घटना को 8 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है। पुलिस ने आरोपियों पर दुष्कर्म सहित अन्य मामलों के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें, सोमवार को युवा दंपत्ति पिकनिक मनाने गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा पहाड़ क्षेत्र में गए हुए थे। वह मंदिर के थोड़ा आगे पहाड़ी में नाले के पास बैठे थे। इस दौरान कुछ दूरी पर पार्टी कर रहे आधा दर्जन दरिंदे नशे की हालत में वहां पहुंच गए। उन्होंने युवक को धमकाया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे दूसरी जगह ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ दरिंदगी की। गैंगरेप की घटना को 8 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप सहित 340/24 धारा 296, 127 दो, 115, 351 तीन, 70 ए 79 तीन पांच बीएन एस की धाराएं दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में गुढ़ निवासी रामकिशन कोरी, गुढ़ निवासी दीपक कोरी, गुढ़ निवासी रावेश कुमार गुप्ता, रामपुर बघेलान निवासी सुशील कोरी, गुढ़ निवासी राजेंद्र कोरी, नईगढ़ी निवासी तरुण कोरी सहित नईगढ़ी निवासी लवकुश कोरी को गिरफ्तार किया है जबकि इस घटना में शामिल गुढ़ निवासी रजनीश कोरी की तलाश में टीम भेजी गई है जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़िता ने बताई आपबीती
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में दरिंदगी का शिकार हुई पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा “हम लोग भैरव बाबा मंदिर गए दर्शन करने फिर वहां से हम लोग लौट रहे थे एक गुंडा आया फिर हम लोग भागने की कोशिश किए नहीं भाग पाए फिर चार गुंडे सामने से आ गए फिर मारने लगे। हम लोग पूछे की क्यों मार रहे है वो हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसमें से एक बता रहा था की हम मीडिया प्रभारी के लड़के है फिर वो बोला पुलिस को चाहे जो बता दो पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। फिर हम लोग बोले हम लोगों को छोड़ दीजिए हम लोग पति पत्नी है तो भी हम लोगों के साथ गलत कर रहे थे। हमारे साथ पांच लोगों ने गलत किया है वीडियो भी बना रहे थे हम लोगों की और धमकी दे रहे थे।”