मयंक चावला
आगरा, 5 जनवरी 2025:
यूपी में आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी के सामने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे कस्बे में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में एक जनप्रतिनिधि का करीबी बताया जा रहा दबंग युवक पहुंचा। केंद्र संचालक धर्मेंद्र कुमार अपने कार्यों में व्यस्त थे। युवक ने खाते से जबरन धन निकालने की मांग की, जिसे धर्मेंद्र ने मना कर दिया और बाद में आने की सलाह दी। यह बात युवक को नागवार गुजरी और उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
इसके बाद दबंग युवक के साथियों ने केंद्र में घुसकर धर्मेंद्र के साथ मारपीट की, जिससे कस्बे में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थाने के निकट हुई इस घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में धर्मेंद्र को मेडिकल के लिए भेजा।
एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।