
लखनऊ, 27 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से लगे सीतापुर जिले में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह और प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा के बीच हुए विवाद का मामला लगातार सुर्खियों में है। प्रधानाध्यापक द्वारा बेल्ट से पिटाई की घटना को लेकर यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल खुले तौर पर बृजेंद्र वर्मा के समर्थन में सामने आए।

मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन एक कर्मठ, ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक को महज 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर दोषी ठहराना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बीएसए ऑफिस में हुई पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर ही सच्चाई सामने लाई जाए और उसी आधार पर कार्रवाई हो।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वे कौन-सी परिस्थितियां थीं, जिनके कारण एक शिक्षक को इतना कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इस संबंध में उनकी बातचीत बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह से हुई, जिन्होंने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह के निलंबन की खबर भी वायरल हुई, हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने इन दावों को खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बीएसए से विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रधानाध्यापक ने ऑफिस में बेल्ट से उनकी पिटाई कर दी थी।






