
हरदोई,30 दिसंबर 2024
हरदोई में मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई पिंक पेटिकाओं से रोचक शिकायतें सामने आई हैं। इन पेटिकाओं में छात्राओं ने आंख मारने, मुस्कुराने, शार्पनर चुराने और गाली देने जैसी शिकायतें डालीं। कुछ ने कक्षा में बच्चों के ज्यादा शोर मचाने और बदतमीजी करने की शिकायत की। वहीं, सांडी क्षेत्र के एक स्कूल के छात्रों ने टीचरों पर हिंदी का घंटा समय पर न पढ़ाने और गणित के गलत पहाड़े सुनाने पर पिटाई करने का आरोप लगाया।
एक छात्र ने बस में भेदभाव की बात कही, तो किसी ने विद्यालय गेट पर बकरी बांधने की शिकायत की। कुछ बच्चों ने शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके और उनके व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अधिकतर शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि कुछ मुद्दों को जिला प्रशासन तक पहुंचाया गया है। इस पहल ने बच्चों और महिलाओं को अपनी समस्याओं को गुप्त रूप से साझा करने का मंच दिया है।






