आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर 28 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर जिले के हलियापुर में एक सड़क पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेश पासी की ओर से लगवाए गए महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार के बोर्ड का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया है। लोगों ने विधायक से बोर्ड अन्यत्र लगवाने की मांग की है।
विधायक निधि से लगवाया गया बोर्ड
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी की ओर से अपने नाम के साथ किसी न किसी महापुरुष या स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में विधायक निधि से बोर्ड लगवाया जा रहा है। हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से होकर हलियापुर से कांकरकोला को एक संपर्क मार्ग गया है। इस पर हलियापुर की तरफ शुक्रवार शाम महाराजा बिजली पासी के नाम का एक बोर्ड लगाया गया। शनिवार को जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए, जो विधायक के समर्थक बताए जाते हैं।
समर्थक बोले, महाराजा बिजली पासी का नहीं क्षेत्र से संबंध
उनके समर्थक अखिलेश सिंह ने विधायक को फोन करके विरोध जताया। भाजपा के बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली पासी का हमारे क्षेत्र से कोई नाता नहीं है। अगर बोर्ड लगवाना ही है तो क्षेत्र के महापुरुषों या देवी-देवताओं के नाम पर लगाया जाय। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि बिजली पासी के नाम का बोर्ड लगाना गलत है, उनका हमारे क्षेत्र से कोई वास्ता नहीं है। क्षेत्र के बदलू पासी के नाम का बोर्ड लगवा सकते हैं, जो कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू नेता थे। वह कांकर कोला के निवासी थे। हलियापुर में उनकी ससुराल थी। वे क्षेत्र के दलितों के मसीहा थे। बोर्ड लगाए जाने का विरोध करने वालों में धीरेन्द्र सिंह,धर्मदेव सिंह, सर्वेश सिंह, बलजीत सिंह, विजय,सरयू प्रताप, नितिन,अवधेश उपाध्यय, राम मनोहर, सुशील आदि शामिल थे।