
अयोध्या, 16 नवंबर 2024:
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के मद्देनजर यूपी के अयोध्या में शनिवार को सुरक्षा इंतजाम बेहद सख्त कर दिए गए। राममंदिर के आसपास चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती के साथ विशेष टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी में लगाया गया। एसपी सुरक्षा की अगुवाई में अफसरों ने इंतजामों का जायजा लिया।
मालूम हो कि पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 16 ) नवंबर को राममंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके मद्देनजर रामनगरी शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ पहरा कड़ा कर दिया गया। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
अयोध्या में दाखिल होने के रास्तों पर लोगों की चेकिंग कराई गई। सभी वाहनों की तलाशी ली गई। अयोध्या के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के साथ कई एजेंसियों के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस के साथ सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों ने मार्च किया।