
अमित मिश्र
प्रयागराज 14 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले के ख़ीरी इलाके में कृषि विभाग की टीम ने छापा मारकर नकली खाद का भंडार बरामद किया है। टीम ने यहां खाद भंडार के बंद गोदाम को खोलवाकर 490 बोरी नकली खाद बरामद की है वहीं खाद की 4 हजार बोरियां भी कम मिलीं। टीम ने गोदाम को सील कर कारोबार पर रोक लगा दी है।
कोराव इलाके के खीरी क्षेत्र में आशु खाद भंडार है। इसे बारे में जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह को सूचना मिली थी कि यहां नकली खाद की बिक्री हो रही है। टीम को अलर्ट किया गया। स्थानीय पुलिस के साथ टीम मौके पर पहुंची तो गोदाम में ताला बंद मिला। इस पर प्रतिष्ठान के लाइसेंसी को बुलाकर खोलवाया गया। अंदर जांच में चंबल फर्टिलाइजर्स की एमओपी की बोरियों में भरी खाद नकली पाई गई। जांचकर्ताओं का कहना है कि असली एमओपी जैसी दिखने के लिए बोरियों में नमक या बालू मिलाकर पैकिंग की गई थी।
यही नहीं, रिलायंस पॉलीप्रोपलीन होमोपॉलिमर्स की करीब 240 बोरियों में भी यही नकली सामग्री भरी हुई थी। जांच के दौरान गोदाम में करीब 4000 बोरी यूरिया भी कम पाई गई। फिलहाल गोदाम मालिक इस कमी का कोई ठोस रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका है। कृषि विभाग ने मामला दर्ज कर गोदाम को सील कर दिया है और नकली खाद सप्लाई चेन की जांच शुरू कर दी है।






