
मयंक चावला
आगरा, 12 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र में रेलवे यार्ड के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिला। शव की हालत बता रही थी कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या गला दबाकर कर दी गई। युवती के गले में दुपट्टे का फंदा और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। पहचान के नाम पर हाथ पर एक ‘कुसुमा’ नाम का टैटू गुदा हुआ मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना अछनेरा क्षेत्र में रेलवे यार्ड के पास कचौरा रोड पर मंगलवार सुबह महिलाएं भैंसों को बांधने के लिए बंद पड़ी रेलवे लाइन पर गई हुई थी। तभी उनकी नजर पास की झाड़ियां में पड़े युवती के शव पर पड़ी। महिलाओं के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंच गए और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। युवती ने लाल रंग की कुर्ती और काले रंग की सलवार पहने हुए थी। उसके गले में दुपट्टा और मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। चेहरे पर भी चोट के निशान थे।
युवती के साथ जबरदस्ती किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। युवती के हाथ पर कुसुमा नाम का टैटू भी गुदा हुआ था। युवती के शव पास एक काले रंग का बैग भी पड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अछनेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरो की मदद लेकर युवती की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।






