Madhya Pradesh

झाड़ियों में पड़ी बाइक पर लटका था केक, DSP संतोष पटेल ने बताया शख्स का नाम।

ग्वालियर,29 अक्टूबर 2024

मध्यप्रदेश पुलिस के डीएसपी संतोष पटेल फिर से चर्चा में हैं, इस बार उनके एक वायरल वीडियो के कारण। वीडियो में डीएसपी पटेल एक युवक की दुर्घटना का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें युवक अपनी बाइक से गिरकर घायल हो गया। खास बात यह है कि उसकी बाइक पर एक केक लटका हुआ था।

युवक अपने बेटे के जन्मदिन पर केक लेकर जा रहा था जब यह हादसा हुआ। डीएसपी संतोष पटेल ने इस घटना के माध्यम से लोगों से हेलमेट पहनने और सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, “एक युवक की बाइक में केक टंगा था और इसी मोड़ पर वह घायल पड़ा था। जब उसे अस्पताल भेजा गया, तो पता चला कि वह मॉल में नौकरी कर रहा था और बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए गांव वापस जा रहा था। उस दिन दो प्रमुख कमी थीं: उसके पास हेलमेट नहीं था और झाड़ियों के कारण सड़क पर वाहन नहीं दिखाई दिया, वरना उसकी जान बच सकती थी।”

डीएसपी संतोष पटेल अपने सामाजिक कार्यों और प्रेरणादायक वीडियो के लिए मशहूर हैं, जो अक्सर वायरल होते रहते हैं। उनका एक वीडियो जिसमें उनकी मां उनकी सरकारी गाड़ी को प्रणाम करती दिख रही थीं, लोगों को बेहद पसंद आया था।संतोष पटेल पन्ना के निवासी हैं और ग्वालियर में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। उनके युवाओं को प्रेरित करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं, जहां एक्स पर उनके 28 हजार और फेसबुक पर 4.2 लाख फॉलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button