National

500 रुपये के नोटों को लेकर वायरल हो रही खबर फर्जी, सरकार ने साफ किया भ्रम

नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इस खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे 30 सितंबर 2025 तक एटीएम से 500 रुपये के नोट निकालना बंद कर दें। हालांकि सरकार ने अब इस खबर को लेकर स्थिति साफ कर दी है।

PIB फैक्ट चेक की ओर से जारी बयान में इस वायरल संदेश को पूरी तरह से फर्जी करार दिया गया है। PIB ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है और 500 रुपये के नोट फिलहाल वैध और कानूनी मुद्रा हैं।

सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप पर फैले इस फर्जी मैसेज में कहा गया था कि 31 मार्च 2026 तक देश के 90 फीसदी एटीएम से 500 के नोट हटाए जाएंगे और इसके बाद केवल 100 और 200 रुपये के नोट ही मिलेंगे। इस अफवाह की वजह से लोगों के बीच भ्रम फैल गया और नोटों को लेकर चिंता बढ़ गई।

PIB ने स्पष्ट किया कि ऐसी किसी भी भ्रामक जानकारी से बचें और किसी भी संदेश की सत्यता जांचने के लिए आधिकारिक सरकारी स्रोतों या वेबसाइट का सहारा लें। साथ ही, अगर किसी संदिग्ध जानकारी से आप रूबरू होते हैं तो उसकी तुरंत रिपोर्ट करें ताकि झूठी खबरों के प्रसार को रोका जा सके।

गौरतलब है कि RBI ने दो साल पहले 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था, लेकिन 500 रुपये के नोटों पर फिलहाल कोई ऐसा निर्णय नहीं लिया गया है। इस तरह की अफवाहें जनता को गुमराह करने का माध्यम बन रही हैं, जिन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध हैं और इनका उपयोग बिना किसी संकोच के किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button