
नोएडा,22 जनवरी 2025
नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में रवि काना के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो न्यूज पोर्टल के फाउंडर पंकज पाराशर और देव शर्मा, तथा अवधेश सिसोदिया शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 6.30 लाख रुपये, 2 कारें और रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी समेत अन्य सामान बरामद किया। शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि पंकज ने उसे बाइट देने के बहाने परी चौक पर बुलाया और खुद को रवि काना का आदमी बताते हुए धमकाया। रुपये न देने पर पोर्टल के जरिए बदनाम करने और हत्या की धमकी दी गई।
जांच में पता चला कि ये आरोपी रवि काना गैंग के साथ मिलकर काम कर रहे थे। पुलिस को 20 बैंक अकाउंट्स में अवैध लेन-देन के सबूत और वसूली से जुड़ी कॉल रिकॉर्डिंग मिली हैं। रवि काना इस समय जेल में है, और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां वकीलों ने उन्हें फर्जी केस में फंसाने का दावा किया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।