
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 21 दिसंबर 2024 :
अखाड़ा परिषद काशी के प्राचीन मंदिरों को उनका पूर्व का वैभव दिलाएगा। अखाड़ा परिषद पैसे जुटाकर काशी के पुराने मंदिरों को खरीदेगा। उनका जीर्णोद्धार कराएगा। इसके साथ ही शहर के सभी मंदिरों में राग-भोग की व्यवस्था की जाएगी। मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति की जाएगी।
इसमें अखाड़ा परिषद के साथ काशी विद्वत परिषद और सनातन रक्षक दल सहयोग कर रहा है। विद्वत परिषद ऐसे मंदिरों की सूची तैयार कर रही है जो लुप्तप्राय हैं। उनमें पूजा बंद हो चुकी है।
इसके लिए अखाड़ा परिषद आचार्य और महामंडलेश्वर से सहयोग के लिए एक कोष बनाने का आग्रह किया गया है। महाकुंभ में 17 जनवरी को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। बैंक खाते खोलने पर सहमति बनाई जाएगी।





