‘त्रिवेणी संगम’ थीम पर होगा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत समारोह

thehohalla
thehohalla

वाराणसी, 24 सितंबर:

अंशुल मौर्य,

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय का 46वां दीक्षांत समारोह 25 सितंबर को गांधी अध्ययनपीठ सभागार में आयोजित है। इस बार का दीक्षांत समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. भीमराव आंबेडकर के विचारों पर ‘त्रिवेणी संगम’ थीम पर होगा, क्योंकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हमेशा अहिंसा, सामाजिक समरसता एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक संसाधनों की पहुंच के विचारों की हितैषी रही है। कुलपति ने बताया कि राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त के त्याग के कारण यह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तत्कालीन भारत में एक स्ववित्तपोषित संस्था के रूप में खड़ी हुई। उन्होंने बताया कि समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. भीमराव आंबेडकर के विचारों पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी होगा।

समारोह में स्नातक के सात (दो छात्र एवं पांच छात्राएं) व स्नातकोत्तर के नौ (तीन छात्र व छह छात्राएं) पाठ्यक्रम में गोल्ड मेडल मिलेगा। दो उत्कृष्ट खिलाड़ी (सौरभ यादव-किक बॉक्सिंग व आकांक्षा वर्मा कराटे) को मेडल दिया जाएगा। स्नातक के 78,196 (41,474 छात्र व 36,722 छात्राएं), स्नातकोत्तर के 19,056 (5,577 छात्र एवं 13,479 छात्राएं) एवं पीएचडी के 98 (53 छात्र एवं 45 छात्राएं) छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। इस तरह स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के कुल 97,350 में 47,104 छात्र एवं 50246 छात्राओं को उपाधियां दी जायेंगी।

कुलपति ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सीएमडी आरके त्यागी होंगे। अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। समारोह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रसारण होगा। बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को 200 किट्स भी दिया जायेगा, जिसमें 100 किट्स विश्वविद्यालय व 100 किट्स सोनभद्र जिलाधिकारी देंगे। साथ ही वाराणसी एवं सोनभद्र जिले की टॉप श्री आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित भी किया जायेगा।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जिले के पांच गांवों के प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, इंटर कालेज में आयोजित चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता के 36 विजेताओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कहा कि दीक्षोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभागों में 20 से 23 सितंबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता, गांधी जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. भीमराव आंबेडकर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जबकि ललित कला विभाग में चित्रकला कार्यशाला एवं मंच कला विभाग में लोक गीत व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं, 24 सितंबर को सभी विभागों में काव्य पाठ एवं देशभक्ति गीत कार्यक्रम होगा, जबकि 25 सितंबर को गांधी अध्ययनपीठ सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास होगा।

46वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास आज

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 24 सितंबर को गांधी अध्ययन पीठ सभागार में 46वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास होगा। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि पूर्वाभ्यास सुबह नौ बजे से होगा, जिसमें संबंधित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सत्र 2023-24 के स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राएं पूर्वाभ्यास के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें अन्यथा दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक दिया जाना संभव नहीं होगा। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों तथा शोध उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राएं सुबह नौ बजे तक दीक्षांत मंडप में अंगवस्त्रम धारण कर अपना स्थान ग्रहण करेंगे।

वहीं, 25 सितंबर को सुबह 08:30 बजे उपस्थित होकर अंगवस्त्रम धारण कर अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे। योग्यता क्रम के दस स्थान तक प्राप्त करने वाले, स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले तथा शोध उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। कुलसचिव ने कहा कि दीक्षांत समारोह की शिष्ट-यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्य (सभा, कार्य परिषद, एवं विद्या परिषद) 25 सितंबर को सुबह 08.30 बजे उपस्थित होकर दीक्षांत परिधान पुरुष-सफेद फुलशर्ट तथा डार्क पैंट (ब्लैक छोड़कर) एवं महिला- सफेद / क्रीम तथा लाल बार्डर साड़ी व लाल ब्लाउज धारण कर शिष्ट-यात्रा में सम्मिलित होते हुए संपूर्ण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि दीक्षांत शिष्ट मंडल यात्रा विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद प्रांगण से प्रारंभ होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *