गाज़ियाबाद,10 जनवरी 2025
गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर भीषण कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक वाहन शामिल थे, जिससे जोरदार आवाज हुई और आसपास राहगीरों की भीड़ लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कुछ लोग घायल हुए हैं और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को हाईवे से किनारे हटवाया, ताकि यातायात पर असर न पड़े।
यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव सिमरौली बॉर्डर स्थित काली नदी पुल पर हुआ। पिकअप गाड़ी, आर्टिका, मारुति वैन और स्विफ्ट कार एक-दूसरे से टकरा गईं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस ने बताया कि पीछे से टकराने वाली गाड़ी में कोई घायल नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं।