सहकारी बैंक ‘धोखाधड़ी’ मामले में राजद विधायक के परिसरों पर ED के छापे ।

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

पटना, 10 जनवरी 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक राज्य सहकारी बैंक में कथित धन गबन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत एक राजद विधायक से जुड़े परिसरों पर बिहार सहित कई राज्यों में तलाशी ली। उन्होंने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल (कोलकाता), उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लगभग 18 परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि इनमें राजद विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता (58) से जुड़े परिसर शामिल हैं, जो बिहार स्थित वैशाली शहरी विकास (वीएसवी) सहकारी बैंक के प्रमोटर हैं और साथ ही कुछ अन्य जुड़ी संस्थाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच बैंक और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ लगभग 85 करोड़ रुपये के धन के कथित गबन के लिए दर्ज की गई कुछ राज्य पुलिस की एफआईआर से उपजी है।

सूत्रों ने कहा कि आरबीआई ने बैंक का सत्यापन किया था और बैंक फंड के कथित हेरफेर की पहचान की थी।

श्री मेहता बिहार की उजियारपुर सीट से विधायक हैं और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ राजनेता हैं। वह पहले राज्य में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। फिलहाल इस पर उनकी या पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *