महाकुंभ नगर, 14 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अमृत स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु आज लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम तट पर लेटे हुए हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर को मकर संक्रांति सहित तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर दर्शन के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है।

इन तीन तिथियों पर बंद रहेगा लेटे हनुमान जी का मंदिर
मंदिर प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तीन प्रमुख स्नान तिथियों पर लेटे हनुमान जी मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत महाकुंभ के अमृत स्नान मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि संगम क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर को श्रद्धालु लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के नाम से भी जानते हैं।
