आदित्य मिश्र
अमेठी, 29 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में पुलिस ने एक सप्ताह पहले युवक को गोली मार कर फरार हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हो गई। बदमाश नितिन उर्फ तन्ना के पैर में गोली लगी है उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
अमेठी कोतवाली पुलिस को ककवा गांव के पास बदमाश नितिन उर्फ तन्ना की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की घेराबंदी पर तन्ना ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में नितिन के दाएं पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। नितिन के पास एक अपाचे बाइक व तमंचा बरामद हुआ है।
एक सप्ताह पहले किया था हमला
बदमाश नितिन उर्फ तन्ना ने एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश में गांव के ही रहने वाले चंद्र शेखर पासी को गोली मारी थी।चंद्रशेखर का अभी भी रायबरेली के एम्स में इलाज चल रहा। मामले में पुलिस ने तन्ना समेत दो नामजद आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।