
मयंक चावला
आगरा, 30 मार्च 2025:
यूपी के आगरा के जगदीशपुर क्षेत्र में बिचपुरी रोड पर ओम फैक्ट्री के निकट जूते के सोल के दाने बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार रात आग लग गई। तेजी से फैली आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की 6-7 गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री में जूते चिपकाने में इस्तेमाल होने वाला सोल्यूशन, फोम और अन्य ज्वलनशील पदार्थ बड़ी मात्रा में मौजूद थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।
रिहायशी इलाके में दहशत, पुलिस ने मोर्चा संभाला
फैक्ट्री के पास स्थित रिहायशी इलाकों तक आग के फैलने का खतरा बढ़ने लगा, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों को दूर हटाकर मोर्चा संभाला। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।