अंशुल मौर्य
वाराणसी, 16 मई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान में सपा ने ‘शर्म करो मार्च’ निकाला। सपाइयों ने कर्नल पर टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री की टिप्पणी को आपत्तिजनक बताकर प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज किया।
सपा महिला सभा ने किया मार्च का आयोजन
सपा की महिला सभा के नेतृत्व में वाराणसी के शास्त्री घाट से अंबेडकर पार्क तक “शर्म करो मार्च” निकाला गया। सपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट वरुणापुल से कचहरी तक नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। “विजय शाह शर्म करो, कर्नल सोफिया जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
शास्त्री घाट से अम्बेडकर पार्क के बीच हुई नारेबाजी
मार्च शास्त्री घाट से शुरू होकर अंबेडकर प्रतिमा पर समाप्त हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने कर्नल सोफिया के सम्मान में एकजुटता दिखाई। वक्ताओं ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर को दुनिया के सामने सशक्त रूप में रखा। मंत्री की टिप्पणी ने इस गौरव को ठेस पहुंचाई है।