National

पंजाब, बंगाल, केरल और गुजरात की 5 सीटों पर उपचुनाव आज, 23 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली, 19 जून 2025:
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। ये उपचुनाव गुजरात की कडी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। चुनाव परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे।

गुजरात में कडी सीट विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के कारण खाली हुई थी। यहां भाजपा ने राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है। वहीं, विसावदर सीट पर भयानी भूपेंद्रभाई के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन की थी। इस सीट पर भाजपा ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप ने गोपाल इटालिया को टिकट दिया है।

केरल की नीलांबुर सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां कांग्रेस ने आर्यादन शौकत, एलडीएफ ने एम. स्वराज को और भाजपा ने शशि थरूर समर्थक को उतारा है। कांग्रेस इस सीट को 2026 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है।

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने उनकी बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है। यहां भाजपा से आशीष घोष और कांग्रेस-वाम गठबंधन से काबिल उद्दीन शेख मैदान में हैं।

पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इस सीट पर पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है। मुकाबले में कांग्रेस से भारत भूषण आशु, भाजपा से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल से पारुपकर सिंह घुम्मन हैं।

इन उपचुनावों को राष्ट्रीय स्तर पर अहम माना जा रहा है क्योंकि यह हाल ही के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला बड़ा राजनीतिक परीक्षण है। इन चुनावों से जनता के मूड का संकेत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button