
आगरा, 30 जून 2025:
यूपी के आगरा जिले में सोमवार की सुबह ताजमहल के पास कार प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क करने की जिद करते हुए कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। पुलिस इन्हें दबोच पाती इससे पहले कार सवार फरार हो गए। पुलिस ने पश्चिमी क्षेत्र में लगे कैमरों में कैद हुए कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कार मथुरा जिले में रजिस्टर्ड बताई गई है।
आगरा में ताजमहल परिसर के बाहर वाहनों का पार्किंग एरिया है। यहां पुलिस की निगरानी रहती है और बैरिकेड भी लगे रहते हैं। कुछ एरिया पार्किंग के लिए प्रतिबंधित भी है। सोमवार की सुबह एक कार सवार ने अमरूद टीला के पास नो पार्किंग जोन में लगे बैरिकेड से आगे बढ़ने की कोशिश की। ये देख पुलिस ने उसे रोका। कार सवार को इशारे से पार्किंग की ओर जाने को कहा। इसके बावजूद वो आगे बढ़कर कार को बैरिकेडिंग के पास ले आया।
पुलिस ने उसे समझाया कि कार अंदर नहीं जा सकती है। इसी बात पर कार सवार लोगों ने पुलिस से बहस करना शुरू कर दिया। बहस में हारकर उसने कार तो मोड़ ली लेकिन कार में सवार युवकों ने जाते समय फायरिंग कर दी। फायरिंग कर कार सवार फरार हो गए। गोली चलने से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार सवारों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वो हाथ नहीं लगे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी। बताया गया कि कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर मथुरा जिले का है।