
अनमोल शर्मा
मेरठ, 8 जुलाई 2025:
यूपी के मेरठ जिले में प्रापर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी अविनाश उर्फ झटका को एक मुठभेड़ के गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अविनाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि गत गंगाधाम कालोनी में रहने वाले प्रापर्टी डीलर दीपक त्यागी ने गत 18 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की। वारदात में शामिल पांच लोगों को चिन्हित कर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसी घटना में अविनाश उर्फ झटका निवासी परीक्षितगढ़ भी शामिल था।
अविनाश के बारे में गंगानगर थाना पुलिस और स्वाट टीम को इनपुट मिला था। इसी के बाद इलाके में ललसाना चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अविनाश को रुकने का इशारा किया लेकिन वो फायर करता हुआ भागने लगा । जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी और दबोच लिया। इसके पास से बाइक, तमंचा बरामद किया गया। पुलिस ने बदमाश को अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया है। अविनाश पर करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं । पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी।