Entertainment

‘धुरंधर’ बनी भारत की सबसे तेज 800 करोड़ कमाने वाली फिल्म, अक्षय खन्ना ने तोड़ा शाहरुख का ये रिकॉर्ड

महज 30 दिनों में 800 करोड पार कर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदल दिया, अब यह फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। वहीं अक्षय खन्ना ने 2025 में अपनी दो बड़ी फिल्मों से दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया

मनोरंजन डेस्क, 5 जनवरी 2026:

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने महज 30 दिनों के भीतर भारत में 800 करोड रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही धुरंधर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड का आंकडा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। यह उपलब्धि इसे बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों की सूची में शामिल करती है।

30 दिनों में रिकॉर्डतोड कमाई

फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल जियो स्टूडियोज के मुताबिक, धुरंधर ने पहले 30 दिनों में भारत में कुल 806.80 करोड रुपये का नेट कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड, दूसरे हफ्ते में 261.5 करोड, तीसरे हफ्ते में 188.3 करोड और चौथे हफ्ते में 115.70 करोड रुपये कमाए। हालिया वीकेंड पर भी फिल्म की रफ्तार बनी रही, जहां शुक्रवार को 9.70 करोड और शनिवार को 12.60 करोड रुपये का कारोबार हुआ।

eqat66n8_dhurandhar_625x300_26_December_25

वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त प्रदर्शन

भारत के साथ-साथ फिल्म ने विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1186.25 करोड रुपये तक पहुंच चुका है और फिल्म अभी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इससे पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल ने भारत में 1234.1 करोड रुपये की नेट कमाई की थी, जिसमें 812.14 करोड रुपये हिंदी वर्जन से आए थे। वहीं शाहरुख खान की जवान ने 2023 में 640 करोड और विक्की कौशल की छावा ने 2025 में 600 करोड रुपये का घरेलू कलेक्शन किया था। thehohalla news 

लगातार रिकॉर्ड बनाती धुरंधर

धुरंधर ने सिर्फ कुल कमाई ही नहीं, बल्कि निरंतर प्रदर्शन के मामले में भी इतिहास रचा है। यह भारत की एकमात्र फिल्म बन गई है, जिसने लगातार 28 दिनों तक रोजाना 10 करोड रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की। इसके साथ ही यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी साबित हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी और दानिश पंडोर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

अक्षय खन्ना के लिए यादगार साल

साल 2025 अभिनेता अक्षय खन्ना के करियर के लिए बेहद खास साबित हुआ है। उनकी दो फिल्मों छावा और धुरंधर ने मिलकर दुनियाभर में करीब 2000 करोड रुपये का कारोबार कर लिया है। छावा ने लगभग 809 करोड रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि धुरंधर अब भी कमाई कर रही है। इसी के साथ अक्षय खन्ना एक कैलेंडर ईयर में 2000 करोड का आंकडा पार करने वाले दूसरे भारतीय अभिनेता बनने की ओर बढ चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी के जरिए बनाया था।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 1.08.35 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button