Uttar Pradesh

‘हम तो बर्बाद हो गए’, सीएम योगी के सामने फफक पड़े रामगोपाल मिश्रा के पिता

बहराइच,15 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के घरवालों से लखनऊ में मुलाकात की. सीएम ने पीड़ित परिवार का दर्द सुना. पीड़ित परिवार ने सीएम से मदद की गुहार लगाई. रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ ने कहा, “मेरा तो पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. मैंने अपना बेटा खो दिया है. मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोषियों को उनकी सजा मिलनी चाहिए.” योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरु हुआ विवाद

बहाराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान 13 अक्टूबर को विवाद शुरू हुआ था. डीजे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर गोली चलाई गई और इस रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई. रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद ये विवाद और भी बढ़ गया, जिसका असर 14 अक्टूबर को दिखाई दिया. इलाके में गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद गाड़ियों में आग लगा दी.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि वो हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने डीजे में चल रहे गानों को बंद करने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई. अचानक से दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर उनके डीजे को बंद कर दिया और गली-गलौज करने लगे और विवाद बढ़ गया बात पत्थरबाजी और गोली तक पहुंच गई. इसके बाद इसका विवाद का असर 14 अक्टूबर को दोपहर में दिखाई दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button