CrimeUttar Pradesh

“गलती हो गई, अब दोबारा नहीं करेंगे” – थाने में खुद चलकर आए ये अपराधी, जानें पूरा मामला

अनमोल शर्मा

मेरठ,12 फरवरी 2025:
यूपी के मेरठ जिले में गोकशी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का जबरदस्त असर दिखने लगा है। अपराधियों में ऐसा खौफ बैठ गया है कि अब वे खुद ही पुलिस के सामने घुटने टेक रहे हैं। मंगलवार को मेरठ के मवाना थाने में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला, जब दो कुख्यात गोकश अपने हाथों में पोस्टर लिए थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया। पोस्टरों पर लिखा था – “हमसे गलती हो गई, अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे!”
सरेंडर करने वालों की पहचान गुल्लू उर्फ गुलफाम और शहजादा के रूप में हुई है। दोनों अपराधी मवाना के ही रहने वाले हैं और पहले भी गोकशी के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस के सामने उन्होंने कबूला कि अब वे इस गुनाह से तौबा कर रहे हैं और आगे कभी ऐसा काम नहीं करेंगे।
पुलिस की सख्ती से बढ़ा डर, अपराधियों में मचा हड़कंप!
मेरठ पुलिस पिछले कुछ महीनों से गोकशी के खिलाफ बेहद आक्रामक अभियान चला रही है। रोजाना पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो रही हैं, जिनमें कई अपराधी गिरफ्तार या घायल हो चुके हैं। सोमवार देर रात भी पुलिस की दो गोकशों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दोनों को गोली लगी थी। वहीं, सूरजकुंड के मोहनपुरी नाले में मिले गोवंश अवशेष मामले में पुलिस पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुकी है।
गोकशों में दहशत, पुलिस ने कहा – जारी रहेगा अभियान!
पुलिस की सख्ती का असर अब साफ नजर आ रहा है। लगातार हो रही मुठभेड़ों से अपराधियों में दहशत इस कदर बढ़ गई है कि वे खुद ही थाने आकर सरेंडर कर रहे हैं। मेरठ पुलिस ने साफ कर दिया है कि गोकशी में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी गोकशी की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को खबर दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके। क्या अब और अपराधी भी सरेंडर करेंगे? पुलिस की सख्ती का अगला असर क्या होगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button