हरियाणा की जनता का झूठ की हांडी चढ़ाने वालों को करारा तमाचा: रवि किशन

thehohalla
thehohalla

गोरखपुर,9 अक्टूबर 2024
हरियाणा विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता और वहां के किसानों-नौजवानों ने झूठ की हांडी चढ़ाने वालों को करारा तमाचा मारा है।

रवि किशन ने कहा कि हरियाणा ने बहुत शानदार जवाब दिया है कि हमारे प्रधानमंत्री विश्व के सबसे बड़े नेता हैं और कभी कमजोर हो नहीं सकते हैं। ऐसा नि:स्वार्थ संत, ऐसा सेवक, ऐसा प्रधान सेवक देश को कभी नहीं मिलेगा “यह उन लोगों के लिए बहुत करारा तमाचा है जिन लोगों ने झूठ की हांडी चढ़ाई थी।”

गोरखपुर के सांसद रवि किशन मंगलवार को एक होटल में गोरखपुर में दिसंबर में होने वाली टीबीसीसीएल (टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग) की अनाउंसमेंट सेरेमनी के दौरान मीडिया से बात करे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा में भाजपा की जीत का पूरा विश्वास था। हरियाणा के प्रचार के दौरान उन्होंने ट्वीट करके ही बता दिया था कि हरियाणा में भाजपा सरकार बना रही है। मोदी जी की नीतियों की वजह से किसान, नौजवान, पहलवान सभी के दिल तक इतने अंदर तक योजनाएं उतर चुकी हैं। उन्होंने हर प्रचार के दौरान अपनी आंखों से देखा था. वे इसका पूरा श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं, सच्चाई और उनके नि:स्वार्थ सेवा भाव को देश जान गया है।
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी गलत-फहमी में थे। उन लोगों ने झूठ का एजेंडा चला करके लोकसभा में जो जनता के पीठ में छुरा घोपा था, आज उन्हीं सपा और कांग्रेस के सांसदों को उत्तर प्रदेश में ढूंढा जा रहा है।

जम्मू कश्मीर के परिणाम भाजपा के विपरीत आने के सवाल पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि कोई बात नहीं है। जम्मू कश्मीर में हम लोगों ने 25 से 26 सीट पर हैं।. जीत हार लगी रहती है लेकिन हरियाणा एक करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि आने वाला महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव भी देख लीजियेगा, वहां भी भाजपा जीतेगी।

Contents
गोरखपुर,9 अक्टूबर 2024हरियाणा विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता और वहां के किसानों-नौजवानों ने झूठ की हांडी चढ़ाने वालों को करारा तमाचा मारा है।रवि किशन ने कहा कि हरियाणा ने बहुत शानदार जवाब दिया है कि हमारे प्रधानमंत्री विश्व के सबसे बड़े नेता हैं और कभी कमजोर हो नहीं सकते हैं। ऐसा नि:स्वार्थ संत, ऐसा सेवक, ऐसा प्रधान सेवक देश को कभी नहीं मिलेगा “यह उन लोगों के लिए बहुत करारा तमाचा है जिन लोगों ने झूठ की हांडी चढ़ाई थी।”गोरखपुर के सांसद रवि किशन मंगलवार को एक होटल में गोरखपुर में दिसंबर में होने वाली टीबीसीसीएल (टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग) की अनाउंसमेंट सेरेमनी के दौरान मीडिया से बात करे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा में भाजपा की जीत का पूरा विश्वास था। हरियाणा के प्रचार के दौरान उन्होंने ट्वीट करके ही बता दिया था कि हरियाणा में भाजपा सरकार बना रही है। मोदी जी की नीतियों की वजह से किसान, नौजवान, पहलवान सभी के दिल तक इतने अंदर तक योजनाएं उतर चुकी हैं। उन्होंने हर प्रचार के दौरान अपनी आंखों से देखा था. वे इसका पूरा श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं, सच्चाई और उनके नि:स्वार्थ सेवा भाव को देश जान गया है।भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी गलत-फहमी में थे। उन लोगों ने झूठ का एजेंडा चला करके लोकसभा में जो जनता के पीठ में छुरा घोपा था, आज उन्हीं सपा और कांग्रेस के सांसदों को उत्तर प्रदेश में ढूंढा जा रहा है।जम्मू कश्मीर के परिणाम भाजपा के विपरीत आने के सवाल पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि कोई बात नहीं है। जम्मू कश्मीर में हम लोगों ने 25 से 26 सीट पर हैं।. जीत हार लगी रहती है लेकिन हरियाणा एक करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि आने वाला महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव भी देख लीजियेगा, वहां भी भाजपा जीतेगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *