
हरेंद्र दुबे
कुशीनगर, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सड़क पर छेड़खानी की गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। काफी देर तक उसकी पिटाई की गई। इसके बाद बेदम हो गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। इस दौरान पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
छेड़खानी की घटना बलकुडिया सिसहन गांव के पास हुई। यहां एक माइनर के पास महिला से कुछ युवकों ने अश्लील हरकतें कीं। महिला ने शोर मचाया तो राहगीर रुक गए और खेतों में मौजूद लोग भागकर आ गए। पिटाई शुरू हुई तो एक आरोपी माइनर के पानी मे कूदकर भागने लगा।
उसे पानी में ही घेर लिया गया और पिटाई की गई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा रही। पिटाई से बेदम हो चुके आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान व तहरीर लेकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।