मयंक चावला
आगरा, 11 मई 2025:
यूपी के आगरा पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक में गांजा लेकर आ रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने के लिए डेढ़ करोड़ कीमत का 200 किलोग्राम गांजा केले के पत्तों के नीचे छिपाया गया था
उड़ीसा से ट्रक में भरकर ला रहे थे गांजा
आगरा की थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी पुलिस झरना नाले के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी उसने एक ट्रक को रोका। इसकी तलाशी में केले के पत्तों के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में गांजा भरा मिला। पुलिस ने मौके से मोनू शर्मा निवासी धौलपुर ,दीपू गोस्वामी निवासी मुरैना और प्रमोद गोस्वामी निवासी आगरा को गिरफ्तार किया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि यह तीनों आरोपी उड़ीसा से कुंतल के हिसाब से गांजे को खरीद कर लाते थे
आसपास के जिलों में करते थे सप्लाई, तस्करों की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाएगी पुलिस
बरामद गांजे को आगरा फिरोजाबाद, अलीगढ़ और मथुरा समेत कई जिलों में दस हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा करते थे। आरोपी प्रमोद गोस्वामी 2023 में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि तस्करी के माध्यम से उसने बड़ी संपत्ति जोड़ ली है। पुलिस अब उसकी संपत्ति का पता लगा रही है। और आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।