
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 24 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक से पहले यूपी के सीएम योगी व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पंचामृत अभिषेक किया। दूध, दही, गंगाजल, शहद और शक्कर से विधि-विधान पूजन के बाद सीएम योगी संकट मोचन मंदिर भी पहुंचे, जहां हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम धामी ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजन दर्शन किया।
बता दें, यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद (सेंट्रल जोनल काउंसिल) की बैठक मंगलवार को होनी है। इसी में भाग लेने सोमवार की शाम ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे, जहां CM योगी ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक पंडित ने अमित शाह की नजर उतारी, तो CM ने मुस्कुराते हुए इशारे से रोका यह पल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।

आज अमित शाह मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। इसके बाद सभी नेता होटल ताज में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में शिरकत करेंगे। इस महामंथन में सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा, राज्य सीमाओं के विवाद, महिला सशक्तिकरण, घुसपैठ, रोहिंग्या और भारत-नेपाल सीमा से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। वाराणसी एयरपोर्ट से होटल ताज तक सुरक्षा का अभेद्य कवच तैयार किया गया है। बीती रात सभी मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह के साथ डिनर पर अनौपचारिक चर्चा भी की। मंगलवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के धाम पहुंचकर पंचामृत अभिषेक किया।






