
पटना,23 दिसंबर 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान 100 करोड़ के हेलीकॉप्टर से यात्रा की। यह हेलीकॉप्टर राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2022 में खरीदी गई नई एयरबस है, जो 10 सीटों वाला है और मर्सिडीज-बेंज स्टाइल के इंटीरियर्स से सुसज्जित है। इस हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि इसमें आठ यात्री आराम से बैठ सकते हैं और यह बेहद सटीकता से उड़ने, तंग जगहों पर उतरने और नेविगेट करने की क्षमता रखता है। इसका इंटीरियर्स लक्जरी और बिजनेस क्लास स्टैंडर्ड के अनुसार तैयार किया गया है।
नीतीश सरकार ने इस हेलीकॉप्टर और 250 करोड़ का जेट प्लेन खरीदी थी, जिसका उद्देश्य ‘मिशन 2024’ की रफ्तार बढ़ाना था। हालांकि, जब यह फैसले लिए गए थे, तब बीजेपी ने इसे राज्य की गरीब जनता के पैसे का दुरुपयोग बताते हुए आलोचना की थी। अब सत्ता में बदलाव के साथ, बीजेपी के डिप्टी सीएम भी इस हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं, जिससे यह हेलीकॉप्टर बिहार के नेताओं की पहली पसंद बन चुका है।






