Uttar Pradesh

न्यू नोएडा के जमीन अधिग्रहण के लिए कंपनी का चयन, 80 गांवों की जमीन पर बनेगा न्यू नोएडा

नोएडा,25 दिसंबर 2024

नोएडा और न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसे किसानों की सहमति पर आधारित किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी टीला को नियुक्त किया है। पहली बैठक में कंपनी ने अपनी योजना प्रस्तुत की, जिसमें सेक्टर-161 में किसानों से बातचीत कर जमीन अधिग्रहण की शुरुआत होगी। इसके बाद न्यू नोएडा के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा, जो 209 वर्ग किलोमीटर में बसा होगा। इस क्षेत्र का विकास चार चरणों में किया जाएगा, पहले चरण में 3,165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

न्यू नोएडा में 80 गांवों की जमीन पर विकास किया जाएगा, जिसमें लगभग 16,000 किसान परिवारों के साथ वार्ता की जाएगी। इस क्षेत्र में 40 प्रतिशत जमीन औद्योगिक उपयोग के लिए, 13 प्रतिशत आवासीय और 18 प्रतिशत ग्रीन एरिया व रीक्रिएशनल एक्टिविटी के लिए आरक्षित की जाएगी। डीएनजीआईआर का मास्टर प्लान 2041 तक पूरा होगा, और इसके अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को शामिल किया जाएगा। इस नए शहर की अनुमानित आबादी 6 लाख होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button