Ho Halla SpecialUttar Pradesh

महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी, त्रिवेणी संगम पर आरती की, इस्कॉन की रसोई में प्रसादम बनाकर बांटा

महाकुंभ नगर, 21 जनवरी 2025:

दिग्गज उद्योगपति एवं अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी अपने परिवार के साथ मंगलवार को आस्था के महापर्व महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना के साथ आरती की।

मेला क्षेत्र में 40 स्थानों पर वितरित हुआ प्रसादम

गौतम अदाणी अपनी पत्नी प्रीति के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर पहुंचे और आरती की। इसके बाद परिवार के साथ रसोई में पहुंच कर प्रसादम बनाया। यह प्रसादम भक्तों में बांटा गया। महाकुंभ मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर स्थित दो रसोई घरों में तैयार प्रसादम पूरे मेले में 40 अलग-अलग स्थानों पर 50 लाख श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस्कॉन से मिलाया हाथ

मालूम हो कि अदाणी समूह ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) से हाथ मिलाया है। यह सहयोग महाप्रसाद सेवा पहल का हिस्सा है।

26 फरवरी तक चलेगी सेवा

यह सेवा महाकुंभ में 26 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान अदाणी ने कहा कि मैं महाकुंभ के लिए बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने सेवा के प्रति इस्कॉन के समर्पण की सराहना की। कहा कि सेवा ध्यान, प्रार्थना और सेवा भगवान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button