
लखनऊ,11 अप्रैल 2025:
लखनऊ के हजरतगंज स्थित मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार पर शुक्रवार को GST विभाग ने छापा मारा। चार सदस्यीय टीम ने दुकान को सील कर बिलिंग मशीन और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए। टीम द्वारा रोजाना की बिक्री और टैक्स संबंधी रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

छापे के दौरान दुकान के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए, जिससे इलाके में हलचल बढ़ गई। अधिकारियों ने दैनिक बिक्री की जानकारी नहीं दी, लेकिन पूरा कारोबार अब जांच के घेरे में है। फिलहाल GST टीम की जांच जारी है और अगली कार्रवाई की तैयारी चल रही है।






