
एमएम खान
लखनऊ, 2 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहा क्षेत्र में विजयदशमी पर होने वाला बाल दशहरा मेला इस बार खास आकर्षण का केंद्र बना है। यहां दहन के लिए तैयार रावण के पुतले की कद काठी किसी चार मंजिला मकान से भी ऊंची है। इसे जमीन पर खड़ा करने के लिए आयोजकों को क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
निगोहा कस्बे में होने वाला बाल दशहरा मेला में हर साल हजारों की भीड़ जमा होती है। इसे खास बनाने के लिए आयोजक भी नए-नए प्रयोग किया करते हैं। बाल दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया कि इस साल रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फिट रखी गई है। अलग-अलग हिस्सों में तैयार इस पुतले को असेम्बल कर खड़ा करना आसान नहीं था इसलिए तमाम सहयोगियों के साथ क्रेन की मदद ली गई। इसे जमीन पर खड़ा करने में घण्टों का वक्त लगा। यही नहीं बारिश की संभावना को देखते हुए रावण के पुतले को वाटरप्रूफ पन्नियों से ढका गया है, ताकि दहन के समय कोई बाधा न आए।
फिलहाल हर साल की तरह इस बार भी मेले में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है।
मेले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस व पीएसी बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजक कहते हैं कि मेले में बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश बड़े ही भव्य तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।