महोबा,13 जनवरी 2025
महोबा में मकर संक्रांति के मौके पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक के आसपास पतंगबाजी न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि धातु युक्त मांझा रेलवे ट्रैक पर मौजूद 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने पर जानलेवा साबित हो सकता है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक पर पतंगबाजी करने से दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं, जैसे तेज विद्युत करंट लगने या रेलगाड़ी से टकराने का खतरा।
डीआरएम ने यह भी बताया कि रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रही विद्युत तारों में तेज करंट प्रवाहित होता है, और अगर पतंग की डोर इन तारों से संपर्क करती है, तो करंट लगने का खतरा होता है। उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास पतंगबाजी करने से बचने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।