संसद के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा नया इनकम टैक्स बिल : निर्मला सीतारमण

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

नई दिल्ली, 25 मार्च 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि नए आयकर विधेयक पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा की जाएगी। लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए एन सीतारमण ने कहा कि नया आयकर विधेयक, जिसे 13 फरवरी को सदन में पेश किया गया था, वर्तमान में प्रवर समिति द्वारा जांचा जा रहा है।

प्रवर समिति को संसद के अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। एन.सीतारमण ने कहा, “…हम इसे (नए आयकर विधेयक को) मानसून सत्र में लाएंगे।”

संसद का मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई में आयोजित होता है और अगस्त तक चलता है। आयकर विभाग ने पहले कहा था कि सरलीकृत आयकर विधेयक, जो 1961 के आयकर अधिनियम का आधा है, मुकदमेबाजी और नई व्याख्या की गुंजाइश को कम करके कर निश्चितता हासिल करने का प्रयास करता है।

नए विधेयक में शब्दों की संख्या 2.6 लाख है, जो आईटी अधिनियम में 5.12 लाख से कम है। मौजूदा कानून में 819 प्रभावी धाराओं के मुकाबले इसमें धाराओं की संख्या 536 है। अध्यायों की संख्या भी 47 से घटाकर आधी 23 कर दी गई है। आयकर विधेयक 2025 में मौजूदा अधिनियम में 18 तालिकाओं की तुलना में 57 तालिकाएं हैं तथा 1,200 प्रावधान और 900 स्पष्टीकरण हटा दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *