
नोएडा, 20 मार्च 2025
दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य की आधिकारिक शुरुआत गुरुवार से हो गई। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने भूमि पूजन कर इस परियोजना का शुभारंभ किया। इस रोड के निर्माण पर 624 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन फंड की कमी और अन्य कारणों से निर्माण कार्य रुक गया था। अब सेतु निगम द्वारा इसे फिर से शुरू किया गया है।
यह छह लेन की एलिवेटेड रोड 296 पिलरों पर तैयार की जाएगी। पहले चरण में पिलरों के लिए बुनियाद का निर्माण किया जाएगा, और आईआईटी से डिजाइन की स्वीकृति मिलने के बाद ऊपरी ढांचे का काम शुरू होगा। यदि डिजाइन में कोई बदलाव आवश्यक हुआ, तो सेतु निगम उसी के अनुसार कार्य करेगा। इस परियोजना के तहत चिल्ला बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे तक सड़क बनाई जाएगी, जिससे जाम की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। सड़क के निर्माण के लिए 17 दिसंबर 2024 को एमजी कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया था।
इस एलिवेटेड रोड का फायदा रोजाना करीब 5 लाख वाहनों को होगा। छह लूप मार्गों के जरिए लोग चिल्ला बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे तक पहुंच सकेंगे। यह सड़क चिल्ला के पीछे मयूर विहार फ्लाईओवर से जुड़ेगी और दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात को सुगम बनाएगी। इससे करीब 10 लाख लोग लाभान्वित होंगे और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।