Lucknow City

यात्रीगण ध्यान दें : उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रा से पहले जान लें रेलगाड़ियों की स्थिति

कोहरे का असर : दृश्यता घटने के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी तक किया गया निरस्त, इसके साथ व्यस्त रूट पर चलने वाली ट्रेनों के फेरों में की गई कमी

लखनऊ, 2 दिसंबर 2025:

ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी असर दिखाने लगा है। कोहरे के कारण दृश्यता घटने के चलते रेल, सड़क और हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसका सीधा असर लोगों की यात्रा योजनाओं पर पड़ रहा है। इसके चलते ट्रेनें निरस्त होने लगी हैं। उत्तर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ के फेरों में कमी करने का निर्णय लिया है। आगामी दिनों में ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (14003/04) को 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रखा जाएगा। बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस (14523/24) 2 दिसंबर से 26 फरवरी के बीच नहीं चलेगी। इसके अलावा वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213) को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक तथा बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214) को 2 दिसंबर से 1 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। हावड़ा-देहरादून (12327) और देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस (12328) भी क्रमशः 2 दिसंबर और 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक स्थगित रहेंगी।

इनके अलावा कई महत्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गई है। इनमें काठगोदाम-हावड़ा (13019/20), अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (12317/18 और 12357/58), बरेली-ग्वालियर (11123/24), लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (11109/10), लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (12180/79) तथा लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसान एक्सप्रेस (15909/10) शामिल हैं। इन ट्रेनों के परिचालन में कमी से यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा विकल्प तलाशने होंगे।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि घने कोहरे में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या एप के माध्यम से अवश्य जांच लें।

कोहरे के कारण ट्रेनों का निरस्त होना हर वर्ष सर्दियों में आम बात है। इस बार बढ़ती ठंड ने इसे पहले ही गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय मौसम और ट्रेन की उपलब्धता का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button