
अमित मिश्र
प्रयागराज, 19 सितंबर 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले में मेजा तहसील के भृंगारी गांव में रहने वाले अंजनी मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावे पर गम्भीर सवाल दागा है। उनका कहना है कि 15 साल से वो अपना मोबाइल नम्बर इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने एक झटके में उसे महाराष्ट्र का बता दिया। नम्बर सार्वजनिक करके उन्होंने हाइड्रोजन बम मेरे सिर पर फोड़ दिया। वो राहुल गांधी के झूठे दावे की शिकायत पुलिस से करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वोट चोरी का आरोप लगाया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपने दावों के समर्थन में प्रेजेंटेशन दिया। राहुल ने अलग अलग राज्यों के अलग अलग लोगों के वोट चोरी के आंकड़े पेश करने का दावा किया। राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान मीडिया के सामने एक मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दावा किया कि ये जिसका नंबर वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं उनका वोट चोरी हो गया है
इसी मोबाइल नंबर को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल ये मोबाइल नंबर प्रयागराज के मेजा तहसील के ग्राम भृंगारी में रहने वाले अंजनी मिश्रा का है। अंजनी ने अब राहुल गांधी पर गलत तरीके से उनका नंबर दिखाने का आरोप लगाते हुए, उनकी तरफ से जारी रिपोर्ट को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि वो 15 साल से नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। वो महाराष्ट्र सिर्फ 1 बार घूमने के लिए गए थे। राहुल गांधी का दावा फर्जी है। वो न तो महाराष्ट्र के वोटर है और न उनका वोट चोरी हुआ है। वो इस नंबर के फर्स्ट ओनर है। पिछले 15 सालों से ये नंबर उनके पास है। वो यूपी के प्रयागराज के वोटर है। राहुल गांधी ने जब से उनका नंबर डिस्प्ले किया उनके पास सैकड़ों कॉल आ चुकी है जिससे वो बेहद परेशान हैं। राहुल गांधी ने तो हाइड्रोजन बम उनके सर पर फोड़ दिया है। अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि वो राहुल गांधी के शिकायत करेंगे।