नई दिल्ली , 18 सितंबर 2024
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय टीम जब 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब उन्होंने एक बार महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पहली बार गुस्से में देखा था। यह वाकया उस समय का है, जब पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी। इस दौरे पर हालांकि कप्तान सौरव गांगुली थे, लेकिन उनके चोटिल होने के कारण कप्तानी द्रविड़ कर रहे थे।
पाकिस्तान के उस दौरे पर आकाश चोपड़ा भी टीम में थे। उन्होंने कहा,मैं ड्रेसिंगरूम में बैठा हुआ था लेकिन जो बातचीत सचिन तेंदुलकर और द्रविड़ के बीच हो रही थी, मैं उसका हिस्सा नहीं था। मैंने वहां जाने की कोशिश भी नहीं की क्योंकि मैं काफी युवा था। लेकिन सचिन पाजी के चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वे बहुत गुस्से में थे। मैंने उन्हें पहली बार इतने गुस्से में देखा था। उनका चेहरा देखकर साफ पता चल रहा था कि कुछ तो गलत है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि पारी समाप्त करने का फैसला टीम प्रबंधन ने लिया था, नाकि अकेले द्रविड़ ने। उन्होंने कहा, राहुल ने भले ही पारी समाप्त करने की घोषणा की थी, लेकिन गांगुली भी ड्रेसिंगरूम में बैठे हुए थे। गांगुली खेल नहीं रहे थे लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह उस फैसले का हिस्सा थे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि पारी समाप्त करने का फैसला टीम प्रबंधन ने लिया था, नाकि अकेले द्रविड़ ने। उन्होंने कहा, राहुल ने भले ही पारी समाप्त करने की घोषणा की थी, लेकिन गांगुली भी ड्रेसिंगरूम में बैठे हुए थे। गांगुली खेल नहीं रहे थे लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह उस फैसले का हिस्सा थे।