अमित मिश्र
प्रयागराज, 24 जून 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले में नैनी क्षेत्र में शादी के एक माह बाद ही दुल्हन ससुराल से दीवार फांदकर फरार हो गई। इस दौरान उसने खुलेआम ये ऐलान भी कर दिया कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहेगी और सुहागरात पर पति को चाकू दिखाकर हाथ लगाने से धमकाया। ससुरालियों ने इज्जत की दुहाई देकर पंचायत बुलाई मायके वालों की मौजूदगी पर दुल्हन के घर पर ही रहने को सुलह भी हो गई लेकिन फिर चकमा देकर निकल गई। दूल्हे के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पति ने भी कहा उसका रिश्ते में भतीजे से ही चक्कर था, वो रहती तो उसका भी अंजाम राजा रघुवंशी और मेरठ वाला होता।
दो माह पूर्व हुई शादी, रिसेप्शन के बाद दुल्हन ने मचाया हंगामा
मामला नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कालोनी का है। यहां रहने वाले राम आसरे निषाद ने अपने बेटे कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल, 2025 को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से की थी। 30 अप्रैल को विदाई हुई और दुल्हन घर आ गई। 2 मई को धूमधाम से रिसेप्शन की पार्टी हुई। तब तक पति-पत्नी के बीच क्या चलता रहा, ये किसी को नहीं पता था। राम आसरे के मुताबिक, 3 मई को ही घर आई दुल्हन सितारा ने मेजा के कोना गांव निवासी अमन से अपने प्यार का ऐलान कर दिया।
ससुराल व मायके पक्ष की पंचायत में हुई सुलह
सितारा ने इस ऐलान के साथ ये धमकी भी दी कि वो अमन के साथ रहेगी और इसके लिए किसी हद तक जा सकती है। डरे सहमे ससुराली और पति कप्तान ने दुल्हन को भरोसा दिलाया कि तुम्हारे परिवार वालों को खबर कर देते है। जैसी तुम्हारी मर्जी हो करना। इसके बाद 4 मई को मायके से भाई बहन, माता-पिता व अन्य रिश्तेदार आये फिर पंचायत शुरू हुई। इसमें तय हुआ कि दुल्हन सितारा देवी पति के साथ ही रहेगी। कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार सितारा और उसके परिवार वाले होंगे। हालांकि सितारा ने कई बार अमन के साथ ही रहने को कहा।
समझौते के बाद भी हुआ ड्रामा, जेवर कैश लेकर फरार हुई दुल्हन
इस पंचायत और सुलह के बाद सितारा परिवार वालों के साथ मायके चली गई। 25 मई को मायके से सूचना आई सितारा को ससुराल ले जाइए। आगे से कुछ ऐसा नहीं होगा हमने समझा दिया है। ससुराली आश्वासन पाकर सितारा को विदा कराकर घर ले आये। घर आने के बाद फिर वही ड्रामा शुरू हो गया। मायके वालों ने भी पल्ला झाड़ लिया आखिरकार 31 मई को शादी के लगभग 3 लाख के जेवर और 12 हजार कैश लेकर वो रात में दीवार फांदकर निकल गई। डरे सहमे राम आसरे निषाद ने नैनी पुलिस को पूरे मामले की लिखित सूचना दी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमे वो हल्का लड़खड़ाते हुए जाती दिख रही है।
पति बोला…मेरा भी अंजाम राजा रघुवंशी और मेरठ वाला होता
इस पूरे मामले में पति कप्तान निषाद भी खुलकर बोला। उसने कहा सुहागरात वाले दिन ही चाकू दिखाया। वो रिश्ते के भतीजे अमन से प्यार करती थी। धमकी दी थी कि या तुम्हे मार दूंगी या खुद को मार लूंगी। अमन ने भी उसको व्हाट्सएप पर कहा था कि चिंता न करो मैं अपने दोस्तों के साथ पति को मार दूंगा और तुम्हे अपने पास रखूंगा। मुझे डर के मारे नींद तक नहीं आती थी। उसने साथ मे केदारनाथ चलने को कहा तब मुझे ख्याल आया कि मेरा भी हाल राजा रघुवंशी वाला हो जाएगा या मेरठ वाला होगा। अब शादी के नाम से ही डर लग रहा है।