युवक की किन्नर से 10 साल की खुशहाल शादी में आया अचानक ट्विस्ट

mahi rajput
mahi rajput

कैमूर,19 नवंबर 2024

इंसान से इश्क और गहरे संबंध में धोखेबाजी और बेवफाई सही नहीं जाती। कैमूर के एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। युवक ने एक किन्नर से प्यार किया। जमाने से लड़ाई की और उससे शादी कर ली। दस सालों तक उसके साथ पति- पत्नी की तरह रहा। जब प्यार में बेवफाई और धोखेबाजी की बात सामने आने लगी, तो युवक उसे सहन नहीं कर पाया। युवक का एक ही भाव था- प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना। कुछ इसी अंदाज में वो किन्नर को मानता था। लेकिन उसके क्या पता था कि एक दिन उसी की वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा।

कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पास फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम के 29 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महबूब आलम के रूप में हुई है। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि मेरा भाई महबूब आलम चैनपुर थाना क्षेत्र के अरइल गांव निवासी मेंहदी उर्फ सोनू किन्नर के साथ शादी किया था।

परिजनों ने बताया कि किन्नर के साथ उनका भाई दस सालों से पति- पत्नी की तरह साथ में रहता था। कुछ दिनों पहले वो परेशान दिखा। पता चला कि किन्नर का किसी और लड़के के साथ इश्क चल रहा है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हैं। किन्नर का नाम मेंहदी था। किन्नर दस दिन पहले किसी और युवक के साथ फरार हो गई है। तब से मकसूद आलम तनाव में रहता था। आखिरकार उसने अपनी जान दे दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। उनका कहना है कि उसके भाई की हत्या कर शव को लटका दिया गया है।

मृतक के भाई ने कहा कि जहां शव लटका हुआ था, वहां महज चार इंच नीचे जमीन थी। कैसे कोई ऐसा कर सकता है। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। शव की स्थिति देख कर आत्महत्या कहना जल्दबाजी होगी। किन्नर घटना के बाद से फरार है। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *