EducationNationalUttar Pradesh

यूपी : विद्यालय में नकल कराते पकड़ा गया कर्मचारी, सपा सांसद के साथ बहन भी नामजद

औरैया, 4 फरवरी 2025:

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सपा सांसद देवेश शाक्य के औरैया जिले के भटौरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में नकल कराते हुए एक कर्मचारी को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम बिधूना की गाड़ी को घेरकर हंगामा किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

एसडीएम ने पकड़ा, विद्यालय प्रबंधन ने घेरा

परीक्षा के दौरान सोमवार को एसडीएम गरिमा सोनकिया और स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामनरायन कॉलेज के एक कक्ष में पहुंचे। वहां कर्मचारी कुलदीप कुमार को एक छात्रा को नकल कराते पकड़ा गया। एसडीएम ने ड्यूटी रजिस्टर देखा, तो उसमें पहले से ही उत्तर लिखे मिले, जिसे तत्काल सील कर दिया गया। यह सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने हंगामा शुरू कर दिया और एसडीएम की गाड़ी का घेराव किया। इस दौरान हुई झड़प में एसडीएम का मोबाइल टूट गया। उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद करके जान बचाई।

सांसद देवेश शाक्य समेत कई पर केस दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को जब्त कर लिया। इसके बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामनरायन की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक एवं सपा सांसद देवेश शाक्य, उनकी बहन एवं केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) आंचल शाक्य, कर्मचारी कुलदीप कुमार, और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। केंद्र व्यवस्थापक और कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है।

सांसद ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया

एटा से सपा सांसद देवेश शाक्य ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, “मुझे फंसाने के लिए सत्ता पक्ष ने प्रशासन पर दबाव डालकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अगर नकल का मामला था, तो कार्रवाई सिर्फ केंद्र व्यवस्थापक पर होनी चाहिए थी।”

परीक्षा केंद्र का स्टाफ बदलने के निर्देश : डीएम

डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि आगे की परीक्षाओं में अनियमितता रोकने के लिए केंद्र व्यवस्थापक और स्टाफ को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button