
लखनऊ, 19 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके से एक महिला, उसकी पांच वर्षीय बेटी और बहन के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि तीनों को सीतापुर जिले के कमलापुर निवासी सलमान शेख ने कथित रूप से धर्मांतरण के इरादे से अगवा किया है। पीड़ित पति ने मड़ियांव थाने में आरोपी सलमान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक के अनुसार उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद दो माह पूर्व उसने अपनी बहन को देखरेख के लिए बुलाया था। इसी दौरान सलमान शेख ने उसकी साली को प्रेमजाल में फंसा लिया और बहाने से घर आने-जाने लगा। आरोप है कि सलमान ने महिला, उसकी बहन और बेटी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए लालच दिए और धर्म परिवर्तन पर मोटी रकम मिलने का झांसा दिया।
इस बीच सलमान तीनों को लेकर फरार हो गया। आरोप है कि घर में रखे 1.65 लाख रुपये नकद और जेवरात भी साथ ले गया। पीड़ित का कहना है कि सलमान तब ही घर आता था जब वह मौजूद नहीं होता था। उसने कई बार अपनी साली को इस बारे में चेताया, लेकिन वह सलमान को “सिर्फ दोस्त” बताकर बात टाल देती थी।
घटना के बाद युवक ने संभावित ठिकानों पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन की खोजबीन के बाद वह थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। युवक ने परिवार के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी के साथ जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। आरोपी सलमान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






