Ho Halla SpecialUttar Pradesh

गोरखपुर में बनाए गए हैं 55 परीक्षा केंद्र, कुल 2.45 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

गोरखपुर, 22 अगस्त

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों के बीच गोरखपुर जिले में सभी बोर्डों के कक्षा एक से बारह तक के विद्यालय 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों को बंद करने का निर्णय पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों और स्कूली छात्रों, दोनों को जाम की समस्या से बचाने के लिए लिया गया है।

गोरखपुर में यूपीपी की सिपाही भर्ती परीक्षा 55 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर कुल पांच दिन (23, 24, 25 अगस्त एवं 30 व 31 अगस्त) कुल दस पालियों में मिलाकर करीब 2.45 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसे देखते अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक सहज आवागमन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने 23 और 24 अगस्त को कक्षा बारह तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 25 अगस्त को रविवार होने और 26 अगस्त को श्रीकृष्णजन्माष्टमी का पर्व होने के कारण विद्यालयों में अब कुल मिलाकर चार दिन अवकाश होगा। 30 और 31 अगस्त हो होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने जहां पहले की परीक्षाओं में सॉल्वर की भूमिका में रहे लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है तो वहीं रेलवे और रोडवेज ने अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से आज से 25 अगस्त तक तथा 30 और 31 अगस्त के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके लिए रेल प्रशासन ने अलग से शेड्यूल जारी कर दिया है। उधर सीएम योगी के निर्देश पर यूपी रोडवेज की बसों में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिली है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश की एक छायाप्रति बस परिचालक को देनी होगी। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि के 24 घंटे पहले से लेकर परीक्षा समाप्त होने के 24 घंटे बाद तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button