
नई दिल्ली | 19 अप्रैल 2025
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग कुनाल की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने लेडी डॉन के नाम से मशहूर जिकरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दो और आरोपियों साहिल और दिलशाद की तलाश है, जिनपर हत्या में शामिल होने का शक है।
पुलिस पूछताछ में जिकरा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि कुनाल की हत्या एक पुरानी रंजिश का बदला थी। नवंबर 2024 में जिकरा के मौसी के बेटे साहिल पर एक जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में कुनाल के दोस्त लाला और शंभु शामिल थे, और हमले के वक्त कुनाल भी मौजूद था। लेकिन नाबालिग होने की वजह से उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था।
जिकरा और साहिल को यकीन था कि उस हमले की साजिश कुनाल ने ही रची थी, इसी का बदला लेने के लिए कुनाल की हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे कुनाल की उसके घर से कुछ ही दूरी पर उस वक्त चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई जब वह दूध लेने जा रहा था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को जिकरा के घर से हथियार भी मिले हैं। पहले उसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गई थी। जिकरा खुद को ‘लेडी डॉन’ बुलाना पसंद करती है और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर करती रही है। वह एक गैंगस्टर की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में भी काम कर चुकी है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और कुनाल के परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।