
आदित्य मिश्र
अमेठी,19 अप्रैल 2025:
यूपी के अमेठी जिले के एक गांव में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने के लिए निकली चार वर्षीय बच्ची के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म कर दिया। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी किशोर को संरक्षण में लेकर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
गांव का ही रहने वाला है आरोपी किशोर
घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां गांव में गत 16 अप्रैल को एक तिलक समारोह था। गांव के कई बच्चे भी तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल होने घर से निकले। इन्हीं में एक चार साल की बच्ची थी। ये सब तिलक समारोह में पहुंचते इससे पहले किशोर ने इस बच्ची को बहला फुसला कर किसी तरह रोक लिया। सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
घटना के बाद बिगड़ी बच्ची की तबियत
घटना के बाद बच्ची अस्त व्यस्त हालत में घर लौटी तो परिजन सकते में रह गए। दूसरे दिन बच्ची की तबियत भी बिगड़ गई। किसी तरह उससे पूरी आपबीती जानकर पिता बच्ची को लेकर थाने आया और तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया है। वहीं आरोपी किशोर को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है।