मयंक चावला
आगरा, 5 मई 2025:
ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया जब एक बिना ड्राइवर की खड़ी वैगनआर कार अचानक ढलान पर पीछे की ओर चलने लगी और गाइड कैनोपी से टकरा गई। इस घटना में कैनोपी के बाहर खड़े 5 से 6 पर्यटक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।
घटना दिल्ली के नंबर DL 9 CBG 2333 की वैगनआर कार से जुड़ी है, जिसे उसका चालक ताजमहल की ओर जाते समय हैंड ब्रेक लगाए बिना ढलान पर खड़ा कर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक आई तेज हवा के झोंके से कार पीछे की ओर लुढ़कने लगी और तेज रफ्तार में जाकर गाइड कैनोपी में जा घुसी।
हादसे के वक्त कई पर्यटक कैनोपी के पास खड़े थे। कार की चपेट में आकर 5–6 पर्यटक घायल हो गए। इस अप्रत्याशित घटना से पार्किंग क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों की मदद की और उन्हें एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
घटना का पूरा वीडियो पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पार्किंग प्रबंधन में लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।