National

छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड का धर्मांतरण मायाजाल

बलरामपुर, 9 जुलाई 2025

:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा और उसकी कथित गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। नीतू ने गरीब हिंदू परिवारों को लालच और चमत्कारों के झांसे में फंसा कर इस्लाम कबूल करवाया। ये कहानी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जैसी ही लगती है, जिसमें भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाया जाता है।

नीतू सिंधी समाज से ताल्लुक रखती थी, लेकिन 2015 में अपने पति नवीन रोहरा के साथ धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया। वह नसरीन बन गई और उसका पति जलालुद्दीन। उन्होंने अपनी बेटी का भी धर्म परिवर्तन करवा दिया। इसके बाद नसरीन, छांगुर बाबा के धर्मांतरण गिरोह की सक्रिय सदस्य बन गई।

जांच में सामने आया कि नीतू पहले गरीब लड़कियों से दोस्ती करती और उनकी परेशानियां जानकर उन्हें बताती कि मुस्लिम बनने के बाद उसकी जिंदगी कैसे बदल गई। वह छांगुर बाबा के “चमत्कारों” की कहानियां सुनाकर लड़कियों और उनके परिवारों को इस्लाम अपनाने को कहती थी। नीतू ही नहीं, उसका पति भी गरीबों को कर्ज देता और जब वे चुका नहीं पाते, तो धर्म बदलने का दबाव बनाता।

UAE से भी इनका कनेक्शन सामने आया है। नीतू और नवीन अब तक 19 बार UAE जा चुके हैं। यूपी ATS इसकी गहराई से जांच कर रही है।

ATS ने नवंबर 2024 में छांगुर बाबा और गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 8 अप्रैल को दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद नीतू और बाबा फरार हो गए थे। लेकिन अब दोनों को लखनऊ के होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने बाबा पर 50 हजार का इनाम भी रखा था। मंगलवार को बलरामपुर स्थित बाबा की कोठी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। साथ ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है।

यह मामला न सिर्फ अवैध धर्मांतरण, बल्कि एक संगठित रैकेट की ओर इशारा करता है जो लालच, धोखे और डर का इस्तेमाल कर समाज में विभाजन फैलाने का काम कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button